HomeBiharChapraअवैध वसुली के आरोप मे ASI गिरफ्तार एक फरार, सारण एसपी की...

अवैध वसुली के आरोप मे ASI गिरफ्तार एक फरार, सारण एसपी की बड़ी कार्रवाई

सारण एसपी ने पुलिस पदधारियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर अवैध वसूली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ASI गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया है जबकि एक फरार अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मामला माँझी थाने का है। 

छपरा। सारण एसपी ने पुलिस पदधारियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट कर अवैध वसूली पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ASI गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया है जबकि एक फरार अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मामला माँझी थाने का है।

आज  कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव से मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सुचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को जांच हेतु निर्देशित किया गया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा जॉचोपरांत पाया गया कि मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा पैसे की मांग किये जाने एवं नहीं देने पर केस में फंसा देने के धमकी के बाद जनक यादव द्वारा स्थानीय साईबर कैफे से माध्यम से 27000 रूपया निकालकर स०अ०नि० पप्पु कुमार को दिया गया जिसके उपरांत जनक यादव और उनके दोस्त को छोड़ दिया गया है।

इस घटना में दोनो पदाधिकारियों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24, दिनांक: 20.10.24, धारा-308 (2)/308(3) /3(5) बी० एन०एस० दर्ज करते हुए स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं फरार प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments