HomeCrimeहथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़: सारण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा...

हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़: सारण में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

सारण, 30 जुलाई 2025: सारण पुलिस ने एक बड़े हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 03 अवैध हथियार, 05 ज़िंदा कारतूस, 02 खोखे, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, उसके बेटे इंतेखाब खान (दोनों नई बाजार, भगवानबाजार थाना, सारण निवासी) और किशन जायसवाल (कटहरी बाग, नगर थाना, सारण निवासी) के रूप में हुई है।

यह कार्रवाई 29 जुलाई 2025 को नगर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग से शुरू हुई। गश्ती दल ने संदेह के आधार पर इंतेखाब खान को रोका और उसकी तलाशी ली। उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट में अवैध हथियारों से संबंधित तस्वीरें और संदेश मिले। पूछताछ में इंतेखाब ने खुलासा किया कि वह, उसका पिता और जिसके साथ वह चैट कर रहा था, सभी मिलकर हथियारों की खरीद-बिक्री करते हैं। उसने यह भी बताया कि उसने कुछ हथियार उसे बेचने के लिए दिए थे।

इंतेखाब खान की निशानदेही पर, जिसके साथ वह व्हाट्सएप चैट कर रहा था, किशन जायसवाल के कटहरी बाग स्थित घर पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान किशन जायसवाल के पास से 02 देशी कट्टा, 02 ज़िंदा कारतूस और 01 मिस फायर हुआ कारतूस बरामद हुआ। किशन जायसवाल ने बताया कि ये हथियार इंतेखाब खान और उसके पिता गुड्डू खान से लाए गए थे और वह इनकी खरीद-बिक्री करता है।

किशन जायसवाल की निशानदेही पर, भगवानबाजार थाना के सहयोग से गुड्डू खान के घर पर भी छापेमारी की गई, जहाँ से 02 फायर किए हुए खोखे बरामद हुए। इसके बाद किशन जायसवाल के घर पर दोबारा छापेमारी कर 01 देशी पिस्टल और 02 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने सभी बरामद अवैध हथियार, मोबाइल और मोटरसाइकिल को जब्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना में कांड संख्या-448/25, दिनांक 30.07.25, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:

* मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान, पिता स्व० सेराजुद्दीन खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण।
* इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण।
* किशन जयसवाल, पिता-संजय जयसवाल, साकिन-कटहरी बाग, थाना-नगर, जिला-सारण।

बरामद सामानों की सूची:

* कुल हथियार: 03 (देशी कट्टा-02, देशी पिस्टल-01)
* जिंदा कारतूस: 05
* खोखा: 02
* मोटरसाइकिल: 01
* मोबाइल: 01

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

* थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
* थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
* जिला आसूचना इकाई, सारण।
* विशेष बाइक गश्ती टीम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments