By: Raju Prasad Jayswal
गोपालगंज 20 अगस्त 2024। गोपालगंज में एक शॉपिंग मॉल में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक हथियार लेकर हंगामा करने लगा। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसका हथियार भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मुहल्ले का प्रीतम कुमार बताया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा व एक मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी हुयी है।
बताया जाता है कि नगर थाना के जंगलिया मोड़ स्थित एक शॉपिंग मॉल में अचानक एक युवक पहुंच गया और हथियार निकालकर हंगामा करने लगा। जिसके बाद शॉपिंग मॉल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ।
वहीं शॉपिंग मॉल में हंगामा व हथियार लहराने की सूचना पाकर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुयी है।