छपरा, 7 अक्टूबर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को लेकर सारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय एवं सतर्क है। डॉ० कुमार आशीष, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के अनुसार, जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, साथ ही गश्ती दलों और मोबाइल टीमों को सतत सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।
सारण पुलिस ने आम नागरिकों एवं मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि “मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य है, अतः सभी मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
सारण पुलिस की मतदाताओं से विशेष अपील :
- लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और मतदान अवश्य करें।
- किसी भी प्रकार के प्रलोभन, डर, अफवाह या दबाव में आकर मतदान न करें।
- यदि कहीं शराब, पैसे या अन्य प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हो, तो तत्काल नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं. 9031036406 पर सूचित करें।
- सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ संदेश फैलाना दंडनीय अपराध है। ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना सारण साइबर थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष (9031036406, डायल–112) या नजदीकी थाना को दें।
- चुनाव के दौरान शांति, भाईचारे एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखें।
- वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
सारण पुलिस ने जिलेवासियों से सहयोग की अपील की है ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निर्भय और लोकतांत्रिक वातावरण में संपन्न हो सके।