HomeRegionalBiharसारण में एक और पुलिस अधिकारी पर गिरि गाज, अमनौर के थाना...

सारण में एक और पुलिस अधिकारी पर गिरि गाज, अमनौर के थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड

सारण एसपी के निर्देश पर इन दिनों सारण पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। बालू और शराब माफिया के काले कारनामों के कारण सारण पुलिस वैसे अपराधियों पर काफी कठोर कार्रवाई कर रही है। सभी थाना क्षेत्र में जमकर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है और वैसे अपराधियों और शराब माफिया की गिरफ्तारी की जा रही है जिनके ऊपर शराब बेचने बनाने या भंडारण करने का आरोप हो सारण पुलिस के द्वारा इन दिनों सैकड़ो लीटर देसी शराब को जप्त किया गया है और इस कांड में संलिप्त कई अपराधियों को जेल भेजा गया है। इसके साथ ही सारण एसपी की नजर वैसे पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर भी है जो इन शराब माफियाओं और बालू माफियाओं से संपर्क में रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध हो। इसी कड़ी में अभी हाल फिलहाल डोरीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी समेत सभी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण बालू माफियाओं से साथ घाट के आरोप में कर दिया गया था इस तरह जिले के मांझी थाने के के दो अवर आरक्षी निरीक्षक को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसी कड़ी में आज सारण के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने कार्रवाई करते हुए आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता कर्तव्य हीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद जफरुद्दीन थाना अध्यक्ष अमनौर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है इस आशय की जानकारी सारण के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments