छपरा, 21 नवंबर: नगर थाना परिसर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ALTF की खड़ी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर आगे बढ़ी, पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी से टकराई और फिर एक महिला को धक्का मारते हुए रुक गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि वाहन का इग्निशन थाना परिसर में मौजूद एक सिपाही द्वारा अनजाने में ऑन कर दिया गया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ0 कुमार आशीष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूरी जांच न्यायपूर्ण, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए।
सारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही और एक चालक के खिलाफ यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस टीम द्वारा घटना के प्रत्येक पहलू की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी और किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई से कोई नहीं बचेगा।



