छपरा 7 जुलाई 2024: सारण के तरैया प्रखंड के अरदेवा-जिमदाहा गांव स्थित नारद बाबा के आश्रम पर आयोजित नव दिवसीय श्री सहस्त्रचण्डी महायज्ञ के प्रथम दिन शनिवार को जलयात्रा सह शोभायात्रा के बाद संध्या में प्रवचन मंच से प्रसिद्ध कथा वाचिका डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती ने माँ भगवती की महिमा के बारे में उपस्थित श्रद्धालु-भक्तों को विस्तार पूर्वक बताया।
इस दौरान डॉ भारती ने माँ भगवती के नौ रूप की वर्णन करते हुए विस्तार पूर्वक नौ देवी की पूजन एवं उपासना के बारे में बताया तथा नौ देवी की पूजन से अलग-अलग फल प्राप्ति की बात बताई। वही नवरात्रि के समय नौ देवी की पूजन के बाद कुंआरी कन्याओं पूजन करने एवं भोजन कराने के विधान के बारे में विस्तृत पूर्वक चर्चा की।
इसके पूर्व डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती का कथा प्रवचन मंच में प्रवेश के साथ ही प्रवचन मंत्र पर कार्यकारिणी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव धनबीर कुमार सिंह विक्कू, धनंजय कुमार भीम, रामचंद्र तिवारी, पंकज बाबा, अनिल तिवारी, समेत अन्य लोगों ने डॉ साध्वी प्रज्ञा भारती का फूल-मालाओं से उन्हें स्वागत कर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
वही दूसरे दिन रविवार को महायज्ञ में सुबह 09 बजे पंचांग पूजन एवं मंडप प्रवेश किया गया उसके बाद विधिवत पूजा प्रारंभ हो गया। आश्रम के पास हो रहे इस महायज्ञ से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। वहीं महायज्ञ में मेला, झूला, मीना बाजार, समेत अन्य तरह-तरह के दुकान एवं मनोरंजन के साधन मेला में मौजूद हैं।
मौके पर मुख्य यजमान पंकज बाबा, प्रतीक प्रकाश उर्फ रिशु, अमलेश कुमार सिंह, ओम मिश्रा, शेखर सिंह, रौशन कुमार प्रेम, उपेंद्र सिंह, मंटू सिंह, डीएन सिंह, डॉ रंजय सिंह, मिथलेश सिंह, विकास सिंह, राणा सिंह, रंजन श्रीवास्तव, आशीष कुमार छोटू, गोल्डेन बाबा, समेत प्रवचन पंडाल में सैकड़ों श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे।