तरैया,(सारण)। प्रखंड के शाहनेवाजपुर-मुरलीपुर छठ घाट पर चैती छठ पर आयोजित 24 घंटे के सार्वजनिक अखण्ड अष्टयाम को लेकर बुधवार को छठ के खरना के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं युवतियां रंग-बिरंगे परिधानों में कलश लिए हुए शामिल हुई। कलश यात्रा छठ घाट स्थित यज्ञस्थल से निकली जो की तरैया बाजार के रास्ते एसएच-73 होते हुए शाहनेवाजपुर गांव स्थित टँगरिया बाबा के बगीचे में पहुंची, जहां आचार्य व विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच बगीचे में स्थित कुंए से पवित्र जलभरी की गई। इसके बाद पुनः कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची। जहां अगले दिन गुरुवार को छठ के पहले अर्घ्य के दिन विधिवत पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ होगा। कलश यात्रा में मुख्य यज्ञमान चेतन सहनी सपत्नीक, तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, पचभिण्डा मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी, युवा राजद नेता शशि रंजन यादव, पूर्व बीडीसी मनोज राय, रामजन्म राय, रघुवंश सहनी, डॉ मेवालाल सहनी, संजय सहनी, नन्दकिशोर सहनी, देवेंद्र सहनी, जैकी सहनी, लालू सहनी, धर्मेंद्र सहनी, समेत सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष व श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल थे।