छपरा 14 जनवरी। छपरा में अमनौर थाना कांड संख्या 01/26 में अपहृत बालक शिवम कुमार का शव 11 जनवरी को अमनौर पुलिस की टीम ने ग्राम मंद्रौली स्थित झाड़ियों से बरामद किया। शव की बरामदगी के बाद विधिवत पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर 12 जनवरी को शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।
घटना के विरोध में 13 जनवरी की सुबह करीब 08:30 बजे मृतक के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भेल्दी चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ और अधिक उग्र हो गई तथा पुलिस बल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने मौके पर 04 सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भीड़ को उकसाया गया था, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
इस मामले में भेल्दी थाना कांड संख्या 18/26 दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर अब तक 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राहुल सिंह (पिता स्व. जयप्रकाश सिंह, साकिन भेल्दी), रोहित कुमार गुप्ता (पिता रामचन्द्र साह, साकिन उमरपुर), गुड्डू कुमार यादव उर्फ जियान (पिता अशोक प्रसाद यादव उर्फ अशोक राय, साकिन पटराही कला), प्रिंस कुशवाहा उर्फ विनोद कुमार सिंह (पिता अशोक सिंह, साकिन भेल्दी चौमस), मुन्ना राम (पिता स्व. बीरवल राम, साकिन अपहर, थाना अमनौर, जिला सारण) को गिरफ्तार किया गया तथा 01 विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा, थानाध्यक्ष गरखा, भेल्दी, अमनौर, मकेर एवं मढ़ौरा थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी तथा क्यूआरटी मढ़ौरा की टीम शामिल रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



