छपरा 16 जनवरी 2026। आगामी सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा, जुलूस एवं विसर्जन के दौरान संभावित चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सार्वजनिक जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, जिसका अनुपालन सभी आयोजकों को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा तथा नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित डीजे उपकरण को जब्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी डीजे संचालकों के साथ पूर्व में बैठक कर उन्हें प्रतिबंध की जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विसर्जन मार्गों का भौतिक सत्यापन बीडीओ, सीओ एवं संबंधित थाना प्रभारी आपसी समन्वय से करेंगे। विसर्जन मार्गों पर बिजली के तारों का सुरक्षा ऑडिट कर लटकते अथवा ढीले तारों को समय रहते दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित नगर निकायों को निर्देश दिया कि वे विसर्जन मार्गों पर विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही, विधि-व्यवस्था की दृष्टि से चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निष्पक्षता के साथ निरोधात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी, ताकि भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर सतत नजर रखी जा सके।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी भी बैठक से जुड़े।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करें।



