HomeBihar Election 2025कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क — डीएम अमन...

कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान को लेकर प्रशासन सतर्क — डीएम अमन समीर एवं एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने पहलेजा घाट का किया निरीक्षण

छपरा 4 अक्टूबर 2025। कार्तिक पूर्णिमा एवं गंगा स्नान के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत पहलेजा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाट परिसर की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन एवं यातायात नियंत्रण की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाट क्षेत्र में प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल और मेडिकल सहायता की समुचित व्यवस्था रहे। वहीं, एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ नियंत्रण, महिला एवं गोताखोर दस्ता, पुलिस गश्त और निगरानी टीमों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र सक्रिय रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, नगर परिषद प्रतिनिधि एवं पुलिस बल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments