छपरा 16 जनवरी, 2026। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में जिला प्रशासन सारण पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी, सारण श्री वैभव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में द्वितीय अपील के अंतर्गत प्राप्त लोक शिकायतों की सुनवाई करते हुए कुल 16 मामलों का निस्तारण किया।
सुनवाई के दौरान 10 मामलों में अंतिम आदेश पारित किया गया, जबकि शेष 06 मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर संबंधित लोक प्राधिकार को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोक शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी लोक प्राधिकारों से तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी पदाधिकारी सजग, संवेदनशील एवं सक्रिय रहें।
जिला प्रशासन की इस पहल से आम जनता में यह संदेश गया है कि उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासन गंभीर है और न्यायपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध भी।



