बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बड़ी कार्रवाई की और किशनगंज और गोपालगंज के डीईओ और डीपीओ को सस्पेंड कर दिया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में दोनों जिला के डीईओ और डीपीओ को सस्पेंड कर दिया है। अपर मुख्य सचिव ने किशनगंज के कार्यक्रम सहायक और कार्यक्रम समन्वयक को भी बर्खास्त किया है।
इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों पर प्री फैब, आईसीटी लैब, बेंच डेस्क, नाईट गार्ड बहाली, पेय जल योजना में वित्तीय अनियमितता को लेकर निलंबित किया है। अनियमितताओं को लेकर शिक्षा विभाग को प्राप्त शिकायतों पर जिला पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के बाद एसीएस ने यह कार्रवाई की है। एसीएस के कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।