बिहार के समस्तीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति पर एक महिला ने एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक के कारण व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान महमदा गांव निवासी महेश पोद्दार का बेटा राजकुमार पोद्दार के रूप में की गई। हालांकि घटना कहां घटी अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। एसिड अटैक में युवक का शरीर 75 प्रतिशत झुलस गया है जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए साथ ही भारी भीड़ अस्पताल में जुट गई। अस्पताल पहुंची पूसा थाना की पुलिस भी मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। अस्पताल में मौजूद पुलिस युवक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लेने में जुटी है। हालांकि परिजन भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। जिसके कारण घटनास्थल का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इसको लेकर अस्पताल में मौजूद पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।
अस्पताल में घायल युवक ने बताया कि उसके ऊपर मीरा मैडम नामक एक महिला ने एसिड फेंक दिया है। जख्मी युवक ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में काम करता है, जहां शनिवार की रात में मीरा मैडम ने उस पर एसिड फेंका है जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया। हालांकि घटना कहां हुई और कब हुई? इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। युवक भी घटनास्थल के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बोल पा रहा है।