नालंदा: नालंदा में बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के महल पर मोहल्ला में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय सुरेश राम का 35 वर्षीय पुत्र धनु उर्फ झन्नू राम है। मृतक के मामा विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकला था । इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
काफी खोजबीन के बाद जब कुछ नहीं पता चला तो सुबह लोगों की नजर खेत में गिरा युवक पर पड़ा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिवार वाले को दिया। परिवार वालों को आशंका है कि पास में बिजली का तार गिरा हुआ था जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई है।
थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि परिवार वाले करंट लगने से मौत का कारण बता रहे हैं मामले की छानबीन की जा रही है । शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।