छपरा 28 जून 2024। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों और अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन बिक्री भंडारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्यस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए बीती रात्रि विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-04 निक्की कुमारी, शंकर राय, ब्रजकिशोर राय और पुलिस राय, बलात्कार के कांड में-रंजय कुमार सिंह, पुलिस पर हमला के कांड में-01, महिला उत्पीड़न के कांड में-06, आर्म्स अधि० के कांड में-05 आयुष राज, अभि कुमार गुप्ता, विजय कुमार साह विकाश कुमार, दिपक कुमार) हत्या के प्रयास के कांड में-11, अनु० जाति/जनजाति के कोड में-08, खनन के कांड में-01, अन्य अपहरण में-04, मद्यनिषेध में-28, वारंट में-25, अन्य कांड में गिरफ्तारी 10 अभियुक्त शामिल है। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 31000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई।
इस विशेष अभियान में हत्या, आर्म्स जैसे जघन्य अपराध के कांडो में विशेष रूची लेते हुए १. माँझी थाना द्वारा (02 अभियुक्त, 03 देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल), 2. तरैया थाना द्वारा (02 अभियुक्त. 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाईकिल), 3. अवतारनगर थाना द्वारा (02 अभियुक्त) को गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गई है, जो सराहनीय उपलब्धि है।
एसपी डॉ० कुमार आशीष ने कहा कि इसके लिए इन थानों को पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।