छपरा 14 सितम्बर 2014। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण द्वारा व्यवहार न्यायालय के प्रांगण मे राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई जिसका उद्घघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष पुनीत कुमार गर्ग, जिला पदाधिकारी सह उपाधयक्ष अमन समीर, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य डॉ० कुमार आशीष, सचिव सह एसीजेएम धर्मेन्द्र कुमार पांडे ने ने सयुक्त रुप से किया। जिसमे सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी, अधिवक्ता वादी और प्रतिवादी, सम्बन्धित बैंक और विभाग के कर्मचारी मौजूद थे ।
जिला जज ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु हम सभी बड़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए और कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो।
मामलों की सुनवाई हेतु कुल 15 बेंच बनाए गए थे। जिसमें एक सोनपुर व्यवहार न्यायालय में तथा 14 छपरा व्यवहार न्यायालय में बनाया गया था। सभी बेंचो पर एक एक न्यायिक पदाधिकारी एवं एक एक पैनल अधिवक्ता तथा पारा लीगल वोलंटियर उपस्थित थे। केस के निष्पादन के बाद दोनों पक्षों द्वारा काफी खुशी व्यक्त की जा रही थी।
राष्ट्रीय लोक अदालत मे 61 करोड़ 20 लाख 10 हजार 8 सौ 74 रुपए राशि का हुआ समझौता हुआ जिसमें 1 करोड़ 27 लाख 11 हजार 599 रुपए की ऑन द स्पॉट वसूली हुई और कुल 2405 मामलों का निष्पादन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय फौजदारी मामले दीवानी मामले मोटर क्लेम , परिवारिक विवाद संबंधी बैंक के लोन संबंधी मामले ,पानी, बिजली, बीएसएनल संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।