HomeRegionalBiharमाता सीता का बनेगा भव्य मंदिर, गृह मंत्री ने किया शिलान्यास

माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर, गृह मंत्री ने किया शिलान्यास

न्यूज़ डेस्क

राम के भव्य मंदिर की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रखी। गृह मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। इससे पहले काशी और मिथिला के आचार्यों ने वैदिक मन्त्रों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं देश विदेश से आये करीब 5 हजार साधू संत भी उपस्थित रहे। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ स्थलों से मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगाया गया है।

भूमि पूजन के लिए राजस्थान के जयपुर से चांदी के कलश, वहीं, दिल्ली में चांदी से बनी विशेष पूजन सामग्री और आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए हैं। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी से विशेष लड्डू भी सीतामढ़ी लाए गए जिसका निर्माण पटना के महावीर मंदिर के सौजन्य से गंगाजी समेत 11 नदियों के जल से संकल्पित कर किया गया। पुनौरा धाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर भव्य मंदिर, यज्ञ मंडप, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, खेल मैदान, धर्मशाला, सीता वाटिका, भजन संथ्या स्थल समेत अन्य पर्यटकीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

बिहार सरकार ने इसके लिए 883 करोड़ का बजट जारी किया है। 3 साल में मंदिर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन शुभ है, जहां सालों पहले रामायणकाल में सूखे से परमार्जन के लिए राजा जनक ने सोने का हल चलाया था। वहीं से मां जानकी प्रकट हुई। बारिश के लिए हल चलाया था। आज मां जानकी ने मंदिर के शिलान्यास के मौके पर बारिश कर आशीर्वाद दिया है। 890 करोड़ की लागत से भव्य मंदिर बनेगा। जिसमें 137 करोड़ मंदिर पर और 638 करोड़ परिक्रमा पथ, समेत अन्य सुविधाओं पर खर्च होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments