अखण्ड अष्टयाम व हनुमंत जयंती को लेकर निकाली गई भव्य कलशयात्रा। महाभंडारे व कुआरी कन्याओं को भोजन के बाद सम्पन्न होगा अखण्ड अष्टयाम।
प्रखंड के तरैया पंचायत के हरखपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जिला पार्षद हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह के सौजन्य से लगातार 25 वर्षों से आयोजित हो रहे 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम व हनुमंत जयंती को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से निकली जो माधोपुर, अरदेवा, जिमदाहा गांव का परिभ्रमण करते हुए नारद बाबा के आश्रम स्थित नारायणी नदी तट पर पहुची। जहां आचार्य मनपुजन तिवारी व अनुरुद्ध चौबे के विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जलभरी की गई।
आयोजक जिला पार्षद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह ने बताया कि श्री श्री १०८ संत शिरोमणि नारद बाबा के संरक्षण में लगातार 25 वर्षो से उक्त स्थल पर अखण्ड अष्टयाम व हनुमत जयंती समारोह का आयोजन होते रहा है। जिसको सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में मुख्य यज्ञमान रॉबिन सिंह राठौर सपत्नीक शामिल हुए। वहीं कलशयात्रा में रंगबिरंगे परिधानों में आसपास के महिलाएं व युवतियों के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। वहीं कलशयात्रा व जलभरी कार्यक्रम के बाद मंगलवार को आचार्य ब्राह्मणों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद पूजा-अर्चना कर उक्त स्थल पर 24 घंटे का राम-नाम सकृतन प्रारम्भ हो जाएगा।
वहीं बुधवार को महा भंडारे एवं कुआरी कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। मौके पर आयोजक सह जिला पार्षद सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रत्युष प्रकाश उर्फ राहुल सिंह, श्रीकांत सिंह, हिमांशु सिंह, अमरेंद्र सिंह, विकास सिंह, गजेंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, टुन्ना सिंह, रामा सिंह, अंकित कुमार, समेत सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।