छपरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से लंबित वादों का त्वरित, सुलभ एवं सौहार्दपूर्ण निपटारा सुनिश्चित करना था, जिसमें न्याय की सरल और मानवीय प्रक्रिया को प्राथमिकता दी गई।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर श्री पुनीत कुमार गर्ग विद्वान। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री वैभव श्रीवास्तव भा0 प्र0 से0 जिलाधिकारी, सारण सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा डॉ0 कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भौतिक रूप से उपस्थित होकर न केवल न्यायिक प्रक्रिया का अवलोकन किया, बल्कि आमजन से जुड़े मामलों के समाधान में सक्रिय सहभागिता भी निभाई।
लोक अदालत के माध्यम से अनेक सुलहनीय आपराधिक, बैंक ऋण, दीवानी और जनहित से जुड़े मामलों का आपसी सहमति के आधार पर सफल निष्पादन किया गया, जिससे वादकारियों को लंबे न्यायिक संघर्ष से राहत मिली और न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ।
इस अवसर पर यह संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया कि सारण पुलिस न्यायिक एवं विधिक संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर आम नागरिकों को समयबद्ध और प्रभावी न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल न्याय का मंच बनी, बल्कि आमजन के लिए भरोसे और राहत का प्रतीक भी साबित हुई।



