लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी के नेतृत्व में पार्टी का एक 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गया जिला अंतर्गत अतरी प्रखंड के बथानी गांव पहुंचे जहां बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्व रामविलास पासवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त की गई थी जिसके उपरांत पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बथानी प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और वहां स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय प्रशासन से इस घटना के संदर्भ में बातचीत किये।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रशासन से इस घटना में सन्लिप्त सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और उन्हें कठोर से कठोर दंड देने की मांग की। तिवारी ने कहा कि इस घटना को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा और उन्हें इस घटना का संज्ञान दिलाएगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि उक्त प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित किशोर सिंहा प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह मौजूद थे।