HomeCrimeसारण में मानव तस्करी और शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सोनपुर मेला...

सारण में मानव तस्करी और शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: सोनपुर मेला से 05 नाबालिग लड़कियाँ मुक्त, मई 2024 से अब तक 279 पीड़िताओं की सफल रेस्क्यू

सारण पुलिस ने सोमवार को मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य माननीय श्री प्रियंक कानूनगो के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम ने सोनपुर मेला में चल रहे विभिन्न आर्केस्ट्राओं पर व्यापक छापामारी की।

कार्रवाई के दौरान जबरन प्रताड़ना देकर नृत्य करवाए जा रहे 05 नाबालिग लड़कियों—उत्तर प्रदेश की 2, मध्यप्रदेश की 1, छत्तीसगढ़ की 1 तथा नेपाल की 1—को मुक्त कराया गया। इस मामले में हरिहरनाथ थाना कांड संख्या 127/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

विशेष अभियान की बड़ी उपलब्धियाँ

मई 2024 से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक:

  • 279 लड़कियाँ अनैतिक देह व्यापार एवं तस्करी से मुक्त
  • 35 मामले दर्ज
  • 93 अभियुक्त गिरफ्तार, सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
    बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

छापामारी दल में शामिल रहे सदस्य

  • थानाध्यक्ष हरिहरनाथ / महिला थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी
  • प्रभारी, ए.एच.टी.यू., सारण
  • मिशन मुक्ति फाउंडेशन
  • रेस्क्यू फाउंडेशन, दिल्ली
  • नारायणी सेवा संस्थान, सारण
  • रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल

‘आवाज़ दो’ अभियान से लगातार जागरूकता और कार्रवाई

महिलाओं व नाबालिगों के शोषण के खिलाफ सारण पुलिस द्वारा ‘आवाज़ दो’ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई महिला या बच्ची शोषण, तस्करी या उत्पीड़न का शिकार है, तो तुरंत संपर्क करें:

📞 ‘आवाज़ दो’ हेल्पलाइन: 9031600191

सारण पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि हर सूचना पर त्वरित और गोपनीय कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments