सारण में जाम की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने ट्रैफिक नियम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 17 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) से जब्त किया गया। वहीं, अवैध पार्किंग, वन-वे तोड़ने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम के अन्य प्रावधानों के उल्लंघन पर कुल ₹73,000 का जुर्माना लगाया गया।
सारण पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि—
- सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें।
- सड़क किनारे अतिक्रमण न करें और न ही ठेला, दोपहिया/चारपहिया वाहन या दुकान का सामान सड़क पर लगाएं।
- सड़क के दोनों किनारे खाली रखें ताकि आवागमन में बाधा न हो।
- ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित एवं व्यवस्थित शहर बनाने में सहभागी बनें।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि शहर में सुचारू और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।



