HomeNationalसीमा तो कभी भी बदल सकता है.., रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने...

सीमा तो कभी भी बदल सकता है.., रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंध को बताया भारत का…

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ आतंकवाद की वजह से भारत के रिश्तों में काफी दरार है। बीते वर्ष कई आतंकी हमलों के बाद भारत ने जोरदार पलटवार करते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते में दरार और बढ़ गई है। इसी वर्ष भारत की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और उसके बाद से अक्सर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान पर भी भारत ने दावा ठोकना शुरू कर दिया है। अब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के एक और प्रांत को भारत का हिस्सा बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी सिंध भले पाकिस्तान का हिस्सा है लेकिन एक समय था कि वह हमारा ही हिस्सा था। देश के विभाजन के दौरान अधिकतर सिंधी हिन्दू भारत आ गए और उनके दिलों में अभी भी सिंध है। इतना ही नहीं सिंधु नदी को भारत के हिंदू ही नहीं पाकिस्तान के मुसलमान भी पवित्र नदी मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात का जिक्र पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी किताब में भी किया है। और खास बात एक और है कि आडवाणी की पीढ़ी के लोगों ने सिंध का भारत से अलगाव को आज तक स्वीकार नहीं किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सिंध भले ही भारत का हिस्सा नहीं है लेकिन सभ्यतात्मक रूप से हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा। रही बात जमीन की तो, कल का क्या पता हो सकता है कि सीमा बदल जाए और सिंध भारत का हिस्सा हो जाए। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी लोग हों जो सिंध को पवित्र मानते हैं वह हमेशा ही हमारे अपने रहेंगे। बता दें कि बीते 22 सितंबर को मोरक्को में भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद के दौरान कहा था कि उन्हें विश्वास है कि भारत कोई आक्रामक कदम उठाए बगैर POK वापस पा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments