गोपालगंज: गोपालगंज में रविवार की सुबह एक सड़क हादसे ने लोगों को अंदर तक झकझोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल रात में बहन की शादी के बाद विदाई की तैयारी में लगे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। मृतक के परिवार में शादी की खुशी गम में तब्दील हो गई और शहनाई की आवाज करुण क्रंदन में बदल गया। घटना गोपालगंज के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार की है जहां सुबह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय राजेश सिंह कुशवाहा के रूप में की गई।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बीती रात युवक की बहन की शादी धूमधाम से हुई थी और रविवार को विदाई होनी थी। शादी में आए बारात के रुकने की व्यवस्था गांव के प्राइमरी स्कूल पोखरा फुलवरिया में की गई थी। रात शादी के बाद बारात वापस चले जाने के बाद सुबह में युवक वहां गया था और अभी कमरों में ताला बंद कर अपने घर लौट रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक ट्रक में फंस गया और युवक भी करीब 100 फीट तक घिसटता हुआ चला गया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इधर घटना में घायल युवक को लोगो ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिसन्माइक पर पहुंची और स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह तथा मुखिया के सहयोग से जाम खत्म करवाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम समेत आगे की प्रक्रिया में जुट गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि भाई की मौत की खबर सुनने के बाद दुल्हन विदाई के लिए तैयार नहीं थी लेकिन लोगों ने समझा बुझा कर उसकी विदाई कराई फिर मृतक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।



