छपरा 23 नवम्बर 2025। सारण जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस ने पिछले 36 घंटे में बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन और कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने छापेमारी की, जिसमें अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल हो रही 13 भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए मौके पर ही लगभग 33,200 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट कर दी गई। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान 55.92 लीटर अवैध शराब (देशी 14 लीटर एवं विदेशी 41.92 लीटर) बरामद की गई तथा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब व्यापार को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एसएसपी के निर्देशन में आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि अवैध शराब के निर्माण, भंडारण या परिवहन से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 9031036406 या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।



