HomeCrimeलूटकांड  का सफल खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार लूटा गया सामान और मोटरसाइकिल...

लूटकांड  का सफल खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार लूटा गया सामान और मोटरसाइकिल बरामद

छपरा| छपरा की भगवानबाजार थाना पुलिस ने लूटकांड का त्वरित और प्रभावी उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया कागजात, बैग, मोबाइल सहित अन्य सामान तथा लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मालूम हो कि दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रशिक्षु क्रेडिट ऑफिसर से रतनपुर ओझा टोली के पास पिस्टल दिखाकर तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने मौके से नगद राशि, मोबाइल, टैब और वादी के अहम कागजात लूट लिए थे। मामले में भगवानबाजार थाना कांड संख्या 598/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्त— सन्नी कुमार और सुशांत कुमार—को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सन्नी कुमार के खिलाफ पहले भी भगवानबाजार थाना में कांड संख्या 166/25 सहित कई धाराओं में मामला दर्ज है।

बरामदगी की मुख्य वस्तुएं

  • लूटा गया बैग, कपड़ा, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड आदि
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
  • दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन

भगवानबाजार थाना अध्यक्ष एवं पुलिस टीम की इस सफलता से घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments