छपरा, 19 नवंबर 2025: वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण छपरा में आज आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 21 आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वयं मौजूद रहे और सभी आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। आवेदकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों ने संबंधित शाखाओं को आवश्यक और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी आवेदन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार निस्तारित किए जाएंगे तथा प्रत्येक शिकायत पर पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



