HomePoliticsCM नीतीश ने आमजन एवं NDA नेताओं का जताया आभार, बंपर जीत...

CM नीतीश ने आमजन एवं NDA नेताओं का जताया आभार, बंपर जीत के बाद तो…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग सामने आ गया है। परिणाम के अनुसार NDA ने बहुमत भी हासिल कर ली है। इस प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राज्य के जनता के प्रति आभार जताया है। नीतीश कुमार ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और गठबंधन के अन्य नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की एकजुटता और सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments