बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादन हेतु सारण में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त समीक्षा एवं ब्रीफिंग
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आज सारण जिले के अमनौर, तरैया एवं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्रों में जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक तैयारी बैठक एवं ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
अमनौर विधानसभा क्षेत्र में ब्रीफिंग खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय, अमनौर के प्रांगण में, तरैया विधानसभा क्षेत्र में आईआईटी कॉलेज, तरैया में तथा मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज, मढ़ौरा के प्रांगण में आयोजित की गई। तीनों स्थलों पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान द्वय पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में निष्पक्षता, सतर्कता एवं संवेदनशीलता बनाए रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और इसे शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने पर बल देते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने तथा किसी भी अप्रिय परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने हेतु अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
* सारण पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल नजदीकी थाना डायल 112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर दें।



