छपरा 4 अक्टूबर 2025। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अमनौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में प्रशासन की ओर से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने अमनौर बाजार, एचआर कॉलेज, तरैया/मढ़ौरा रोड एवं सोनहो रोड जैसे संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त की। इस अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में कानून का भय स्थापित करना और आम मतदाताओं में सुरक्षा एवं विश्वास का माहौल बनाना था ताकि मतदान दिवस पर कोई व्यवधान न हो।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ चुनावी प्रक्रिया में जुटी है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जबकि गश्ती, चेकिंग और रात्रि पेट्रोलिंग को और तेज कर दिया गया है।
प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और हर मतदाता को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का अवसर सुनिश्चित किया जाएगा।
फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अमनौर थानाध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी, तथा पुलिस बल एवं CAPF के बड़ी संख्या में जवान शामिल रहे।
इस फ्लैग मार्च से क्षेत्र में लोगों में विश्वास का संचार हुआ और प्रशासन की तैयारी को लेकर जनसामान्य में सकारात्मक संदेश गया कि सारण जिला प्रशासन चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।



