HomeRegionalBiharइतने बूथ पर 6 नवंबर को होगा मतदान, आज शाम से थम...

इतने बूथ पर 6 नवंबर को होगा मतदान, आज शाम से थम जाएगा प्रचार…

पटना: राज्य के 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी सिर्फ घर घर जनसंपर्क कर सकेंगे। मतदान 6 नवंबर की अहले सुबह 6 बजे से शुरू होगा और सभी प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा। बिहार चुनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है साथ ही हर गतिविधि पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर रहेगी।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टी और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपना पूरा दम झोंकने वाले हैं। एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में ताबड़तोड़ चार जनसभाएं करेंगे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी दो जनसभाएं करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता भी अपने गठबंधन के प्रत्याशी के लिए लोगों से मतदान की अपील करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। 102 सामान्य और 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में रहेंगे जिसमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

पहले चरण के मतदान में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में 17 सहायक बूथ समय 45341 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों में 8608 बूथ शहरी क्षेत्र जबकि 36733 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। इन बूथों पर चुनाव आयोग ने व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments