HomeRegionalBiharदो चर्चित कलाकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दर्ज करेंगे नामांकन,...

दो चर्चित कलाकार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दर्ज करेंगे नामांकन, एक छपरा तो…

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा है। एक तरफ NDA ने अपने सभी सीट के बंटवारे की घोषणा कर दी तो दूसरी तरफ सभी घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी। हालांकि महागठबंधन के घटक दलों ने भी अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है लेकिन अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है। इन सभी खींचतान के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में दो चर्चित कलाकार भी अब मैदान में कूदने जा रहे हैं। एक तरफ भाजपा ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है तो दूसरी तरफ राजद ने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को।

भाजपा ने करीब 3 दिन पहले मैथिली ठाकुर को पार्टी की सदस्यता दिलाई और टिकट भी दिया जिसके बाद वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके साथ ही राजद ने गुरुवार को खेसारी लाल यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाई और छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही कलाकार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। बता दें कि बिहार में सियासी घमासान के बीच एक तरफ NDA एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा कर रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार बदलने का।

बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को जबकि परिणाम 14 नवंबर को आयेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments