संशोधित तिथियों पर पर्यटन विभाग से भी ली जाएगी सहमति, सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव
सोनपुर (सारण) 7 अक्टूबर। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के आयोजन तिथियों में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बदलाव पर आज अनुमंडल सभागार, सोनपुर में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिले में 6 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 नवंबर को मेला का शुभारंभ कराना कठिन होगा, क्योंकि उस समय संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र चुनावी कार्यों में व्यस्त रहेगा।
बैठक में सभी सदस्यों से राय ली गई, जिसके बाद आम सहमति से मेला का शुभारंभ 9 नवंबर तथा समापन 10 दिसंबर 2025 को करने पर सहमति बनी। इस प्रस्ताव को सरकार के समक्ष अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा तथा पर्यटन विभाग से भी संशोधित तिथियों पर सहमति प्राप्त की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सहित अन्य जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा स्थानीय समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।



