HomeRegionalBiharअगले सप्ताह बिहार आयेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, फिर कभी भी हो सकती...

अगले सप्ताह बिहार आयेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, फिर कभी भी हो सकती है…

पटना: यूं तो बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। एक तरफ राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा करना शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी हर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है।

एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग लगातार जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी को मूर्तरूप देने की लिए काम कर रही है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में बिहार चुनाव की घोषणा कर सकता है। इससे पर अगले सप्ताह ही मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार दौरा पर आ रहे हैं। बिहार दौरा पर वे चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में कराए गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद 30 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग मतदान और मतगणना के लिए जरूरी सारी चीजें जुटाने में लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments