सुभारती में दीक्षारंभ में नवांगतुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से कराया गया परिचित। सुभारती के विद्यार्थी अपनी मेहनत से भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करें: डॉ शल्या राज
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में नवागत विद्यार्थियों के लिए दीक्षांरभ व परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रुप से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व बौद्ध मंगलाचरण से हुई। दीक्षारंभ में अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) प्रमोद कुमार शर्मा ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई केवल अच्छी नौकरी पाने के लिए ना करें बल्कि समाज और देश के उत्थान के लिए भी कार्य करने के लिए करें। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए बल्कि वे भीड़ के आगे चलना है ऐसी प्रेरणा अपने अंदर रखें। उन्होंने छात्रों से आवाह्न किया कि विश्वविद्यालय के संसाधनों का पूर्ण प्रयोग करें ताकि आप एक बेहतर इंसान बन सकें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई पूरे मन के साथ करनी है। अपने आपको इतना सक्षम बनाएं कि आपके माता पिता, देश व विश्वविद्यालय का नाम विश्व पटल पर गौरवांवित हो। इस दौरान उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर पर जीवन को सफल करने के लिए तीन सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि पहला सूत्र है कि यदि आपको कोई शिकायत है तो विश्वविद्यालय का स्टूडेंट ग्रीवायंस सेल छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा तत्पर है। दूसरा सूत्र बताते हुए डॉ शल्या ने कहा कि आप(विद्यार्थी) अपने सीनियर्स से सीखिए, उनका अनुभव अति महत्वपूर्ण है जो आपको यहां पर ही नहीं जीवन भर काम आएगा। तीसरे सूत्र के रुप में उन्होंने कहा कि विद्यार्थीयों को कभी हार नहीं माननी है, हमेशा आगे बढ़ना है और समाज व देश के हित में ही कार्य करना है। डॉ शल्या ने छात्रों को आने वाले शैक्षणिक वर्ष व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे सुरक्षा, संस्कृति, छात्रवृत्ति व फीस, आंतरिक शिकायत, परीक्षा नियंत्रक, आईटी, वित्त, खेल, स्टार्ट अप व एंटरप्रेन्योर, पुस्तकालय, आईक्यूएसी आदि के चेयरमैन/ अध्यक्षों ने छात्रों को अपने कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की कहानी तो वहीं नृत्य नाटिका के माध्यम से आतंकवाद की समस्या दिखाई गई। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के शमुक्ता बैंड की रंगारंग प्रस्तुति से सभागार संगीत की दुनिया में मुग्ध हो उठा। ।
इस दीक्षारंभ कार्यक्रम का संचालन विधि संकाय के विद्यार्थी ओम ठाकुर व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा वर्षा राज ने किया वहीं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम याकूब ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज, कुलपति डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, कुलसचिव एम याकूब, विश्वविद्यालय के महानिदेशक मेज जन (डॉ) जी के थपलियाल, एसएम (सेनि), आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो (डॉ) वैभव गोयल भारतीय, डीन डीएसडब्ल्यू प्रो (डॉ) सरताज अहमद, एडिशनल डीन डीएसडब्ल्यू डॉ श्वेता भारद्वाज,चीफ प्रॉक्टर डॉ शशिराज तेवतिया सहित विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, व्याख्याता व छात्र मौजूद रहे।