किशनगंज: पिछले कुछ दिनों से बिहार के पूर्वांचल के जिलों में अवैध रूप से सरकारी प्रमाण पत्र और कागजात बनाए जाने की खबरें आते रहती थी। अब बिहार के किशनगंज जिला की पुलिस ने इस तरह के फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस ने जहां अंतरजिला फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है वहीं दूसरी तरफ करीब 24 घंटे के अंदर दो जालसाजों को भी दबोचा है।
पुलिस ने इनके पास से एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, कई मोबाइल, फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक लेमिनेशन मशीन, करीब साढ़े ऊंचालीस हजार रुपए, नेपाली रुपए, पेन ड्राइव, कई बैंकों के चेकबुक, पासबुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड समेत कई सिम के पैकेट बरामद किया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया था कि राजन नाम का एक युवक लिंक के माध्यम से फर्जी आवास प्रमाण पत्र समेत अन्य जाली दस्तावेज तैयार करता है और इसकी बिक्री के लिए उसने बड़ा नेटवर्क भी तैयार कर रखा है। उसके द्वारा विभिन्न बैंक अकाउंट से करीब 26 लाख रुपए से भी अधिक का ट्रांजैक्शन किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर राजन समेत दो लोगों को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर पूरे गैग का पता लगाने में जुटी हुई है।