पटना: फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में एक बार फिर बुधवार को EOU की टीम ने आरोपी नेताओं से पूछताछ की। EOU जल्द ही चार्जशीट बनाने की तैयारी में है और इसके लिए सुबूत जुटान में काफी तेजी से जुटी हुई है। इस कार्रवाई में EOU आरोपी नेताओं के साथ ही उनके करीबियों को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला रहा है। बुधवार को EOU ने मामले के मुख्य आरोपी वैशाली के ई सुनील को दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया और करीब 4 घंटे तक पूछताछ की।
इसके साथ ही EOU ने मनेर के मोनू का भी बयान दर्ज किया है। आरोप है कि मोनू के नाम से ही पटना में होटल बुक किया गया था जहां विधायकों को ठहराया गया था। मामले में EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि अलग अलग लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयानों के आधार पर क्रॉस प्रश्न भी किए जा रहे हैं। बयानों में विरोधाभास और अंतर दिखने पर लाई डिटेक्टर टेस्ट भी किया का सकता है। बहुत जल्द ही सभी आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की जाएगी।