पटना: राजधानी पटना में बीते देर शाम पुलिस ने एक और कुख्यात को गोली मारी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने कुख्यात विजय सहनी के जांघ में दो गोली मारी है जिससे वह जख्मी हो गया। गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि कुख्यात विजय सहनी पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को एक बार फिर सूचना मिली थी कि विजय सहनी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के आधार पर एसआईटी के साथ आलमगंज थाना की एक टीम गठित कर रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के बाद हथियार बरामदगी के लिए उसे आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी में लेकर पुलिस पहुंची थी जहां छुपा कर रखा हुआ हथियार निकालते हुए कुख्यात ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसे लग गई। फिलहाल घायल स्थिति में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने बताया कि कुख्यात ने पुलिस पूछताछ में कई हत्या समेत महाराष्ट्र और गुजरात में बैंक लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।