HomeRegionalBiharवोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी, रोहतास से शुरू हुई यात्रा...

वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी, रोहतास से शुरू हुई यात्रा में तेजस्वी भी थे साथ

रोहतास: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और सियासत वर्ष के शुरू होने से पहले से जारी है। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग ने गहन मतदाता पुनरीक्षण करवाया जिसमें करीब 65 लाख वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू होने के समय से ही महागठबंधन लगातार इसका विरोध कर रहा है साथ ही चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप भी लगा रहा है।

इसी कड़ी में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की। राहुल गांधी की यात्रा में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी नेता शामिल हुए और चुनाव आयोग के विरुद्ध हल्ला बोला।

रविवार को रोहतास के सूअरा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की। राहुल गांधी की यह यात्रा पहले दिन सासाराम से शुरू हो कर डेहरी तक पहुंची और सोमवार को औरंगाबाद से यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा की तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी बिहार के करीब 16 जिलों में यात्रा कर लोगों को चुनाव आयोग के द्वारा एनडीए को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की नियत से वोट चोरी किए जाने की बात बताएंगें। उनकी इस यात्रा में बिहार के महतबंधन के नेताओं का भी साथ मिल रहा है।

रविवार को राहुल गांधी की यात्रा को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान भी राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments