पटना: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध महागठबंधन लगातार चुनाव आयोग ओर एनडीए पर हमलावर बना हुआ है। इसी कड़ी में रविवार से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा सासाराम से शुरू हो कर राज्य के 16 जिलों में जाएगी और 1 सितंबर को राजधानी पटना के गांधी मैदान में समाप्त हो जाएगी। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सारे नेता मौजूद रहेंगे और राहुल गांधी के साथ चलेंगे।
मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस समेत महागठबंधन के नेताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। वहीं बिहार में सत्ताधारी गठबंधन लगातार हमलावर बना हुआ है। हालांकि सत्ता पक्ष के लगातार तंज और हमलों के बीच राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। तय यात्रा के तहत कल सासाराम के सूअरा हवाई अड्डा पर एक सभा को संबोधित करने के बाद राहुल अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे जो डेहरी होते हुए औरंगाबाद पहुंचेगी।
राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा में पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के बिहार के सभी नेता मौजूद रहेंगे।