छपरा, 12 अगस्त, 2025 – बिहार सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ का विस्तार किया गया है। अब राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इस ऐतिहासिक फैसले का सीधा लाभ सारण जिले के लगभग 4 लाख से ज़्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनका मासिक बिजली बिल शून्य हो जाएगा।
यह योजना जुलाई 2025 से लागू हो गई है और इसका लाभ उपभोक्ताओं को अगस्त 2025 में आने वाले बिल से मिलना शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री को उपभोक्ताओं ने दिया धन्यवाद
राजधानी पटना में आज आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने सीधे घरेलू उपभोक्ताओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के सभी जिलों में किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग सीधे जुड़ सके। सारण जिले में ऐसे 109 केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उपभोक्ताओं ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर इस महत्वपूर्ण योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
छपरा में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम छपरा के श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि जैसे विधायक श्री जनक सिंह और विधायक डॉ. सीएन गुप्ता सहित जिलाधिकारी श्री अमन समीर, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिला उपभोक्ता शामिल हुए।
सारण जिले में कुल 5 लाख 84 हजार 420 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 4 लाख 13 हजार ऐसे हैं जिनकी मासिक खपत 125 यूनिट से कम है। इन सभी उपभोक्ताओं का बिजली बिल अब शून्य हो जाएगा, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।