HomeCrimeसारण पुलिस का 'ऑपरेशन नया सवेरा': दो नाबालिग लड़कियां बचाई गईं

सारण पुलिस का ‘ऑपरेशन नया सवेरा’: दो नाबालिग लड़कियां बचाई गईं

सारण, 10 अगस्त: बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नया सवेरा’ के तहत सारण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सारण के निर्देश पर पानापुर थाना ने छापेमारी कर दो नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी और देह व्यापार के चंगुल से मुक्त कराया है।

यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) के निर्देश पर 31 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। इसी के तहत, एसएसपी सारण के निर्देश पर पानापुर थाना की एक टीम ने पानापुर के विभिन्न ऑर्केस्ट्रा स्थलों पर घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान, जबरन ऑर्केस्ट्रा में डांस करवाए जा रही इन दो लड़कियों को बचाया गया। इस मामले में पानापुर थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 252/25) दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अब तक 205 लड़कियों को बचाया गया

एसएसपी सारण के निर्देशन में मई 2024 से अब तक, सारण जिले में कुल 205 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराया जा चुका है। इस दौरान 26 मामले दर्ज किए गए हैं और 72 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बाकी फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
इस छापामारी दल में पानापुर थाने के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के सदस्य भी शामिल थे, जिनमें मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन (दिल्ली), नारायणी सेवा संस्थान (सारण) और रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन (पश्चिम बंगाल) के सदस्य शामिल हैं।

सारण पुलिस महिलाओं के खिलाफ होने वाले शोषण के विरुद्ध ‘आवाज़ दो’ अभियान भी चला रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर वे अपने आसपास किसी महिला को ऐसी समस्या से जूझते देखें, तो ‘आवाज़ दो’ हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क कर जानकारी दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments