सारण, 10 अगस्त, 2025: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में हुई अमित दुबे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
क्या है मामला?
9 अगस्त को तरैया थाना में एक पीड़िता ने बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे अमित दुबे को पुराने विवाद के चलते पांच लोगों ने लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। अमित को इलाज के लिए पहले रेफरल अस्पताल, तरैया और फिर सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस बयान के आधार पर तरैया थाना में कांड संख्या 244/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद, तरैया थाना की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की और दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
* अवध किशोर पाठक, निवासी शंकर डीह, तरैया
* अतुल कुमार तिवारी, निवासी चंचलिया, तरैया
पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।