छपरा, 2 अगस्त 2025 – सारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रिविलगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस लगातार अवैध शराब के धंधे पर नकेल कस रही है। इसी कड़ी में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना और ए.एल.टी.एफ. (एंटी-लिकर टास्क फोर्स) सारण की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जब्त किया, जिसमें कुल 1673.28 लीटर विदेशी शराब भरी हुई थी। इस मामले में, धर्मेंद्र कुमार यादव नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ रिविलगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है (कांड संख्या-253/25)। इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस इस शराब खेप के पीछे के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है और आम जनता से भी इस संबंध में सहयोग की अपील की गई है।