मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण) : बिहार में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बीच आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी के साथ, इन प्रमाणपत्रों को जारी करने में अधिकारियों की चौंकाने वाली लापरवाही भी उजागर हुई है। हाल ही में एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब मोतिहारी में एक ट्रैक्टर के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन सामने आया है, जिसने अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है।
यह अजीबोगरीब आवेदन पूर्वी चंपारण के कोटवा अंचल से जुड़ा है। इस आवेदन में ‘स्वराज ट्रैक्टर’ को आवेदक दर्शाया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आवेदन में फोटो के स्थान पर एक भोजपुरी अभिनेत्री की तस्वीर लगाई गई है, जबकि माता का नाम ‘कार देवी’ दर्ज किया गया है।
जांच के आदेश, अज्ञात आवेदक पर FIR दर्ज
ट्रैक्टर के आवासीय प्रमाण पत्र के इस अनोखे मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है। कोटवा अंचल के अंचलाधिकारी ने तत्काल इस मामले में अज्ञात आवेदक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
DM सौरभ जायसवाल ने कहा-
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। यह घटना आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में मौजूद खामियों और अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।