HomeRegionalBiharमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया,...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया, दिसंबर 2026 तक होगा तैयार

पटना, 14 जुलाई 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के कंकड़बाग में आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का शिलान्यास किया। जन-निजी भागीदारी के तहत बनने वाला यह अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।

शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट का अनावरण किया और भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल की 48 साल की यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। अस्पताल प्रबंधन ने एक विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से मुख्यमंत्री को नए भवन के प्रारूप, मरीजों और चिकित्सकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, अत्याधुनिक जांच मशीनों और ऑपरेशन थिएटरों के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार शुरुआत से ही काम कर रही है, ताकि किसी को भी इलाज के लिए बिहार से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नए नेत्र अस्पताल के बनने से लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

कार्यक्रम के दौरान आर. झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments