सारण, 19 जून 2025 – सारण पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपनी सक्रियता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। डेरनी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 130 लीटर देशी शराब बरामद की गई है और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
डेरनी थाना की त्वरित कार्रवाई
यह कार्रवाई कल, 18 जून 2025 को हुई जब डेरनी थाना को ग्राम पिरारी में देशी शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही, डेरनी थाना की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान, पुलिस टीम को 130 लीटर देशी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। मौके से मंटु कुमार, पिता सुबेदार महतो, निवासी पिरारी, थाना डेरनी, जिला सारण नामक एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।
कानूनी प्रक्रिया और आगे की जाँच
इस मामले में डेरनी थाना में कांड संख्या 144/25, दिनांक 18.06.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
मंटु कुमार, पिता-सुबेदार महतो, साकिन-पिरारी, थाना-डेरनी, जिला-सारण
जब्त सामान:देशी शराब- 130 लीटर
भछापेमारी दल में शामिल सदस्य:
* थानाध्यक्ष, डेरनी थाना
* थाना के अन्य कर्मी
सारण पुलिस ने दोहराया है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनकी सक्रिय पुलिसिंग जारी रहेगी।