HomeCrimeभ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में सारण में एक पुलिस अधिकारी और...

भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में सारण में एक पुलिस अधिकारी और एक चौकीदार निलंबित

छपरा, 18 जून 2025– सारण जिले में भ्रष्ट आचरण और कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही के आरोप में एक पुलिस अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है, जिसमें यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जिले में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

मामला: सट्टेबाज को छोड़कर अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता

पूरा मामला दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (पु०अ०नि०) टिंकु कुमार और चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान से जुड़ा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण को व्हाट्सएप के माध्यम से पु०अ०नि० टिंकु कुमार के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों में आरोप था कि उन्होंने सट्टेबाज/जुआ खेलने वाले बंटी कुमार गुप्ता को पकड़कर थाने लाने के बाद 2 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया। इसके अतिरिक्त, अवैध बालू परिवहन को लेकर ऑडियो/वीडियो भी प्राप्त हुए थे, जिनमें इनकी संलिप्तता का आरोप था।

विस्तृत जाँच और सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से जाँच कराई गई। जाँच के दौरान और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। यह पाया गया कि पु०अ०नि० टिंकु कुमार ने 13 जून 2025 की रात करीब 01:49 बजे बंटी कुमार गुप्ता को थाने लाया था। लेकिन, बिना किसी सनहा या प्राथमिकी दर्ज किए, उसे सुबह 04:01 बजे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। थाना दैनिकी में भी इससे संबंधित कोई प्रविष्टि नहीं की गई थी, जो उनके संदेहास्पद आचरण को दर्शाता है।

वायरल ऑडियो/वीडियो की जाँच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पु०अ०नि० टिंकु कुमार और चौकीदार गणेश कुमार पासवान की अवैध बालू परिवहन में सीधी संलिप्तता थी। चौकीदार गणेश कुमार पासवान ने स्वीकार किया कि उसने बालू कारोबारी से पु०अ०नि० टिंकु कुमार की बात कराई थी। वीडियो साक्ष्य में भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि हुई है।

निलंबन और विभागीय कार्रवाई के आदेश

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा सौंपी गई जाँच रिपोर्ट के आधार पर, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने पु०अ०नि० टिंकु कुमार और चौकीदार गणेश कुमार पासवान को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें अगले पाँच दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के संबंध में स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया गया है।

सारण जिला पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि गलत कार्य करने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मी के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सारण पुलिस ने जनता से सूचनाएं साझा कर सहयोग करने की अपील की है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments