HomeRegionalBiharलायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने समाज सेवा हेतु मोर्चुरी बॉक्स का किया...

लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने समाज सेवा हेतु मोर्चुरी बॉक्स का किया लोकार्पण 

छपरा शहर में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा समाज सेवा के हर पहलू में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में आज शहर की एक अहम जरूरत को पूरा करते हुए क्लब ने मोर्चुरी बॉक्स का उद्घाटन किया। लायंस क्लब जिला 322E के माननीय जिलापाल लायन गणवंत कुमार मलिक के कर-कमलों से मोर्चुरी बॉक्स का लोकर्पण संपन्न हुआ।

लायंस क्लब के अध्यक्ष, लायन डॉ. विकाश कुमार सिंह ने भावुक होकर बताया कि हमारे शहर में यह एक ऐसी आवश्यकता थी, जिसकी कमी बहुत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। कई बार किसी परिवार में अचानक मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन शहर से दूर होते हैं और अंतिम दर्शन के लिए उन्हें समय चाहिए होता है। ऐसे में मृत्त शरीर को सुरक्षित रखने के लिए मोर्चुरी बॉक्स एक अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है, जो दुख की घड़ी में परिवार को सहारा देता है।

सचिव लायन राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मोर्चुरी बॉक्स छपरा के सीपीएस चंदमारी रोड के सटे परिसर से प्राप्त किया जा सकता है, और इसके लिए 6206222095 पर संपर्क किया जा सकता है । लायन राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि लायंस क्लब का यह प्रयास समाज के हर व्यक्ति की सेवा के उद्देश्य से किया गया है ताकि दुख की घड़ी में उन्हें सहारा मिले और उनका मर्म समझा जा सके।

उद्घाटन के अवसर पर क्लब के मार्गदर्शक लायन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, लायन विक्की आनंद, लायन सुशील वर्मा और लायन एस.के. पांडे भी मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने क्लब के इस मानवीय और संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मोर्चुरी बॉक्स न केवल एक उपकरण है बल्कि समाज के प्रति हमारी संवेदनशीलता का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments